नवरात्रि सातवां दिन माँ कालरात्रि की पूजा

Maa kalratri mata

Maa kalratri mata

मां दुर्गा के सातवें स्वरूप या शक्ति को कालरात्रि कहा जाता है, दुर्गा-पूजा के सातवें दिन माँ काल रात्रि की उपासना का विधान है. मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, इनका वर्ण अंधकार की भाँति काला है, केश बिखरे हुए हैं, कंठ में विद्युत की चमक वाली माला है, माँ कालरात्रि के तीन नेत्र ब्रह्माण्ड की तरह विशाल व गोल हैं, जिनमें से बिजली की भाँति किरणें निकलती रहती हैं, इनकी नासिका से श्वास तथा निःश्वास से अग्नि की भयंकर ज्वालायें निकलती रहती हैं. माँ का यह भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए.
माँ कालरात्रि अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करने वाली होती हैं इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है. दुर्गा पूजा के सप्तम दिन साधक का मन ‘सहस्रार’ चक्र में अवस्थित होता है.
कालरात्रिमर्हारात्रिर्मोहरात्रिश्र्च दारूणा. त्वं श्रीस्त्वमीश्र्वरी त्वं ह्रीस्त्वं बुद्धिर्बोधलक्षणा..

मधु कैटभ नामक महापराक्रमी असुर से जीवन की रक्षा हेतु भगवान विष्णु को निंद्रा से जगाने के लिए ब्रह्मा जी ने इसी मंत्र से
मां की स्तुति की थी. यह देवी काल रात्रि ही महामाया हैं और भगवान विष्णु की योगनिद्रा हैं. इन्होंने ही सृष्टि को एक दूसरे से जोड़ रखा है.
देवी काल-रात्रि का वर्ण काजल के समान काले रंग का है जो अमावस की रात्रि से भी अधिक काला है.

मां कालरात्रि के तीन बड़े बड़े उभरे हुए नेत्र हैं जिनसे मां अपने भक्तों पर अनुकम्पा की दृष्टि रखती हैं. देवी की चार भुजाएं हैं दायीं ओर की उपरी भुजा से महामाया भक्तों को वरदान दे रही हैं और नीचे की भुजा से अभय का आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं.
बायीं भुजा में क्रमश: तलवार और खड्ग धारण किया है. देवी कालरात्रि के बाल खुले हुए हैं और हवाओं में लहरा रहे हैं. देवी काल रात्रि गर्दभ पर सवार हैं. मां का वर्ण काला होने पर भी कांतिमय और अद्भुत दिखाई देता है. देवी कालरात्रि का यह विचित्र रूप भक्तों के लिए अत्यंत शुभ है अत: देवी को शुभंकरी भी कहा गया है.

kaalratri
kaalratri

 

नवरात्रि पूजन विधि Navratri Pujan Vidhi

नवरात्रि पूजन विधि Navratri Pujan Vidhi

 

नवरात्रि प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा Maa shail putri pujan vidhi

नवरात्रि प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा Maa Shail putri pujan vidhi

 

नवरात्रि दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा Maa brahmcharini pujan vidhi hindi

नवरात्रि दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा Maa brahmcharini pujan vidhi hindi

 

नवरात्रि तीसरा दिन माँ चन्द्रघन्टा की पूजा Maa chandraghanta pujan vidhi hindi

नवरात्रि तीसरा दिन माँ चन्द्रघन्टा की पूजा Maa chandraghanta pujan vidhi hindi

 

नवरात्रि चौथा दिन माँ कुष्माण्डा की पूजा Maa kushmanda pujan vidhi hindi

नवरात्रि चौथा दिन माँ कुष्माण्डा की पूजा Maa kushmanda pujan vidhi hindi

 

नवरात्रि पाँचवा दिन माँ स्कंदमाता की पूजा Maa skandmata pujan vidhi hindi

नवरात्रि पाँचवा दिन माँ स्कंदमाता की पूजा Maa skandmata pujan vidhi hindi

 

नवरात्रि छठा दिन माँ कात्यायनी की पूजा Maa katyayani mata pujan vidhi hindi

नवरात्रि छठा दिन माँ कात्यायनी की पूजा Maa katyayani mata pujan vidhi hindi

 

नवरात्रि सातवां दिन माँ कालरात्रि की पूजा Maa kalratri mata

नवरात्रि सातवां दिन माँ कालरात्रि की पूजा Maa kalratri mata

 

 नवरात्रि आठवां दिन माँ महागौरी की पूजा MahaGauori pujan vidhi hindi

नवरात्रि आठवां दिन माँ महागौरी की पूजा MahaGauori pujan vidhi hindi

 

नौवां दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा Maa sidhidatri pujan vidhi

नौवां दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा Maa sidhidatri pujan vidhi

Maa Kalratri or Mata Kaalratri is the seventh manifestation of Maa Durga.

Kalaratri means the One who is “the Death of Kaal”. Here Kaal is dedicated as time & death. Kalaratri is the one who destroys ignorance and removes darkness. This form primarily depicts that life also has dark side – the violent Mother Nature and creates havoc and removes all dirt. She is also known as Shubhankari.In this form Goddess Kalratri killed Raktabeej. Raktabeej was a demon who could multiply from every drop of his blood which fell on the ground. The Goddess Kaalratri killed him by licking the blood before it could reach the ground and hence conquered him. She endows her devotees with calm and courage.

The complexion of Maa Kalaratri is like dark night with bountiful hair and has four hands. The left two hands holds a cleaver and a torch, and the right two are in the mudras of “giving” and “protecting”. She has necklace is so shining like thunder. She has three eyes which emanate rays like lightning. Flames appear through her nostrils when she inhales or exhales air. Her mount is donkey. Blue,Red, White color should be used to wear on this day.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *